Budget 2020: PM Narendra Modi ने इस तरह की Budget की तारीफ, सुनिए पूरी Speech | वनइंडिया हिंदी

2020-02-01 90

Budget 2020: PM Narendra Modi, congratulate Finance Minister Nirmala Sitharaman and her team for presenting the first Budget of the decade that has vision as well as action. Prime Minister Narendra Modi said the goal to develop 100 airports in the country is very important for the tourism sector of the country. In tourism, there is more possibility of employment/income generation with lesser investment. The main areas of employment are agriculture, infrastructure, textiles and technology. In order to increase employment generation, these four have been given a lot of emphasis in this budget.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस दशक का ये पहला ऐसा बजट बताया जिसमें विजन भी है, एक्शन भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान की आय दोगुनी हो, इसके प्रयासों के साथ ही 16 एक्शन प्वाइंट्स बनाए गए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने का काम करेंगे। बजट में जिन नए सुधार का ऐलान किया गया है, वो हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने का काम करेंगे।

#Budget2020 #PMNarendraModi #Nirmalasitharaman

Videos similaires